एसबीआई आरएसईटी आईद्वारा महिलाओं को दिया गया मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण
पौड़ी।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक मीनाक्षी शुक्ला के नेतृत्व में दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम पंचायत केस्टा में 2 दिसंबर से 14 दिसंबर तक 13 दिवसीय दिनांक मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है इस प्रशिक्षण में 30 प्रशिक्षणार्थीयों ने प्रतिभाग किया, विभाग की संकाय वैशाली रावत ने उन्हें प्रशिक्षण से जुडी अन्य जानकारियां भी प्रदान की,संस्थान की निदेशक ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य भी एक अच्छा स्वरोजगार का साधन है, इससे महिलाएं और युवा डिजिटल इण्डिया की ओर भी कदम बढ़ाएंगे, आने वाले समय में ग्रामीण स्तर पर भी लोग डिजिटल उपकारणों के रिपेरिंग के लिए अपने ही क्षेत्र में सुविधाएँ प्रदान कर सकते हैं।