#पौड़ी

सतपुली: रिकॉर्ड दुरुस्त न रखने पर डीएम ने प्रशासनिक अधिकारी को दी प्रतिकूल प्रविष्ट

Share Now

 

●जिलाधिकारी गढ़वाल ने किया सतपुली तहसील का निरीक्षण●

पौड़ी॥

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने आज तहसील सतपुली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष, नाजिर कक्ष, आपदा कंट्रोल रूम, राजस्व अभिलेखागार सहित मॉडर्न रिकॉर्ड रूम आदि का जायजा लिया। पत्रावलियों को सौंपे गए दायित्वों के अनुरूप तैयार नही करने, व्यवस्थित व अपडेट नही रखने पर जिलाधिकारी ने एक अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने जबकि एक अन्य कार्मिक को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को जिलाधिकारी ने सतपुली तहसील के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कविता भंडारी द्वारा दायित्वों का निर्वहन नहीं करने व पत्रावलियों को व्यवस्थित नहीं रखने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पत्रावलियों को क्रमानुसार व्यवस्थित रखना सुनिचित करें। नायब तहसीलदार कक्ष का निरीक्षण करते हुए चोरी के तीन केसों में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगायी गयी थी, जिलाधिकारी ने नाराजगी  व्यक्त करते हुए नायब तहसीलदार को  तीनों केसों कि स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।  वहीं सरस्वती चौहान का नियुक्ति तिथि से अलगे सवा साल तक एनपीएस की कटौती नहीं की गयी है, जिसपर नायब नाजिर को जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों में कार्मिकों की एनपीएस की रिपोर्ट हेतु अपर जिलाधिकारी व मुख्य कोषाधिकारी की अध्यक्षता में कमेठी गठित की जाएगी और  समस्त उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसीलों के कार्मिकों की एनपीएस रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कोर्ट का निरीक्षण करते हुए धीमी गति से वादों का निस्तारण होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि कोर्ट के मामलों को तेजी से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उसके बाद उन्होंने तहसील में स्थापित आपदा कंट्रोल रूम निरीक्षण करते हुए  संबंधित कार्मिक को आपदा के उपकरणों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पुराने उपकरणों को निष्प्रोज्य किया जाना है तो उसकी कार्रवाई तत्काल करें और जो उपकरण सही किए जाने हैं उन्हें ठीक करवाएँ। जिलाधिकारी ने मॉर्डन रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए पत्रावलियों का अवलोकन किया। स्टॉक पंजीका अव्यवस्थित पाए जाने पर नायब नाजिर को चेतावनी जारी करते हुए स्टॉक पंजिका को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए तहसील में सभी पंजीकाओं को व्यवस्थित रखना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सतपुली अनिल चन्याल, तहसीलदार दिवान सिंह राणा, नायब तहसीलदार पूरन प्रकाश रावत, नाजिर गिरीश चंद्र जोशी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *