#पौड़ी

प्रशासकों ने लिया चार्ज, कल्जीखाल में हुआ समारोहपूर्वक ग्रहण किया पदभार

Share Now

पौड़ी॥
सरकार द्वारा क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को प्रशासक का दायित्व सौंपे जाने के बाद निवर्तमान प्रमुखों द्वारा प्रशासक का पदभार ग्रहण किया जाने लगा है। हालांकि प्रशासक तैनाती के सरकार के फैसले पर अनेक ओर से विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं, वहीं इस बाबत एक याचिका हाई कोर्ट में दायर भी हो चुकी है। जनपद गढ़वाल के कल्जीखाल विकास खण्ड में तो निवर्तमान प्रमुख बीना राणा द्वारा बाकायदा समारोहपूर्वक प्रशासक पदभार ग्रहण किया गया।
प्रदेश भर में तकरीबन सभी निवर्तमान प्रमुखों द्वारा बतौर प्रशासक पदभार ग्रहण किया जा रहा, इधर पौड़ी जिले के कल्जीखाल विकास खण्ड में निवर्तमान प्रमुख बीना राणा द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित कर प्रशासक का पदभार ग्रहण किया गया।
ब्लॉक कल्जीखाल में निवर्तमान प्रमुख बीना राणा ने लिया क्षेत्र पंचायत प्रशासक प्रमुख का पदभार।
विकासखण्ड मुख्यालय कल्जीखाल पहुचने पर निवर्तमान प्रमुख बीना राणा व उनके पति द्वारीखाल के निवर्तमान प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ग्राम पंचायत प्रशासकों व निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया। विकासखण्ड कल्जीखाल सभागार में आयोजित बैठक में निवर्तमान प्रधान ग्राम पंचायतो को भी प्रशासक का पद भार सौंपा गया।
वहीं निवर्तमान प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा के प्रदेश ब्लॉक प्रमुख प्रशासक संगठन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी। निवर्तमान ग्राम प्रधानों ने महेंद्र राणा द्वारा निवर्तमान प्रधानों को प्रशासक बनाने की मांग को जोरदार ढंग से उठने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
अपने सम्बोधन में क्षेत्र पंचायत प्रशासक प्रमुख बीना राणा ने सभी का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग देने की अपेक्षा की गई उन्होेने सभी ग्राम पंचायत प्रशासको को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री धामी व पंचायती राज मंत्री महाराज का आभार व्यक्त किया।

प्रशासक संगठन के अध्यक्ष महेेन्द्र सिंह राणा ने अपने सम्बोधन में कल्जीखाल के सभी पंचायत प्रतिनिधियों व जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कल्जीखाल से उनका लगाव कायम है।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मेघराज सिंह, निवर्तमान कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, विधायक प्रतिनिधि मनोज नैथानी, कविन्द्र, सुनील,वीरेंद्र सिंह, अशोक रावत, सुमित्रा देवी, यशोदा देवी, रजनी मौर्य, मदन रावत, श्रीमोहन, बिरेन्द्र सिंह, दिगम्बर सिंह, महेंद्र मवाना, डी एस रावत ,कुलदीप सिंह, जयकृत सिंह बिष्ट,लक्ष्मण डुकलान, अजय पटवाल दीपक असवाल इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *