द्वारीखाल: कार दुर्घटना में 3 लोगों की मौत
पौड़ी गढ़वाल।
आज पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दिल्ली से कुठारगांव जा रही एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना सतपुली के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया।
एसडीआरएफ टीम, उपनिरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में, आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची। दुर्घटना में कार में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य—59 वर्षीय विनोद सिंह नेगी, उनकी पत्नी 57 वर्षीय चंपा देवी, और 26 वर्षीय बेटा गौरव—मौके पर ही मौत हो गई।
टीम ने खाई में उतरकर शवों को स्ट्रेचर और रोप की मदद से बाहर निकाला और उन्हें मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद शवों को जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। दुर्घटना के पीछे कार का अनियंत्रित होना प्रमुख कारण बताया जा रहा है।





