रिखणीखाल: टकोलीखाल में बिना सत्यापन किराएदार रखने पर लगा 10 हजार जुर्माना
पौड़ी॥
पुलिस द्वारा बाहरी लोगों के सत्यापन अभियान के तहत थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए चिन्हीकरण कर सत्यापन अभियान प्रारंभ किया है जहां पर पुलिस के द्वारा बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर स्थानीय गांवो में जाकर मौके पर ही किरायदार और मजदूरों को खंगाला जा रहा है।
पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत बीते रोज सत्यापन पुलिस टीम के द्वारा यशपाल सिंह पुत्र आनन्द सिंह ग्राम टाडियों टकोलीखाल के घर में दो कश्मीरी मजदूर युवकों को किराएदार के रूप पाया गया। जहां पर सत्यापन टीम के द्वारा युवकों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ है की दोनों युवक लकड़ी चिरान के लिए जिला डोडा जम्मू कश्मीर से यहां पर आए है तथा तहसील थतरी जम्मू कश्मीर के निवासी है। उक्त दोनो युवकों के सत्यापन करने के संबंध में पुलिस के द्वारा मकान मालिक को कुछ दिन पूर्व भी बताया गया था, लेकिन मकान मालिक के द्वारा उक्त मजदूर युवकों का सत्यापन नहीं कराया गया , जिस पर सत्यापन टीम के द्वारा मकान मालिक यशपाल सिंह उपरोक्त का उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट की धारा 83,(52/3) के प्रविधानो के अनुसार दस हजार रुपए के जुर्माने की राशि से चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है, साथ ही मजदूर युवकों के संबंध में उनके निवास स्थान के थाने से भी अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इस अवसर पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल ने बताया की सुरक्षा के दृष्टि से बाहरी क्षेत्रों से आये मजदूरों और किरायेदारों का सत्यापन करना आवश्यक है , जिससे बाहरी क्षेत्रों से आकर थाना क्षेत्र में रह रहे असामाजिक और अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगो की पहचान सुनिश्चित करते हुए पुलिस के द्वारा समय से चिन्हीकरण कर कानूनी कार्यवाही की जा सके, थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया की जिस भी मकान मालिक और ठेकेदार के द्वारा किरायेदार और मजदूरों का सत्यापन अभी तक नही कराया गया है। वह जल्द ही थाना रिखणीखाल में सत्यापन करवा ले ,यदि कोई मकान मालिक और ठेकेदार सत्यापन की कार्यवाही में विलम्ब करता है, तो ऐसे मकान मालिक और ठेकेदारों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा कायम करते हुए कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सत्यापन पुलिस टीम अपर उप निरी0 संजय असवाल, का0 भीष्मदेव,कपूर और हरेंद्र शामिल रहे.थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।