पिथौरागढ़: डीएम ने भर्ती के दौरान अव्यवस्था का ठीकरा सेना पर फोड़ा
पिथौरागढ़॥
पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती रैली के दौरान हुए हंगामे पर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गिरि गोस्वामी का कहना है कि सेना द्वारा समय पर बिहार के दानापुर में होने वाली भर्ती रैली को स्थगित होने की सूचना न दिए जाने से अव्यवस्थाएं हुई। डीएम ने कहा कि दानापुर रैली स्थगित होने के बाद उत्तर प्रदेश के अभ्यार्थियों ने पिथौरागढ़ का रुख कर लिया, नतीजतन कैपेसिटी से अधिक युवाओं के पिथौरागढ़ पंहुचने से हालात अनियंत्रित हो गए। हालांकि पूरे जिले की मशीनरी को इस हेतु तैनात कर दिया गया था। उन्होंने इस हालात के लिए सेना को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यदि दानापुर की रैली की तिथि का समय पर पुनर्निधारण कर लिया जाता तो भर्ती के लिए इतनी बड़ी संख्या में युवा पिथौरागढ़ का रुख नहीं करते।
डीएम ने जिला प्रशासन का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें दानापुर में प्रस्तावित भर्ती के निरस्त होने की सूचना सेना द्वारा 18 की सुबह को मिली। बावजूद इसके जिला प्रशासन ने जिले के समस्त कार्मिकों को युवाओं की व्यवस्था हेतु तैनात कर दिया था। शहर के सभी स्कूल कॉलेज में अवकाश कर वहां युवाओं की ठहरने की व्यवस्था कर दी गयी थी। युवाओं को टनकपुर से पिथौरागढ़ आवागमन हेतु परिवहन निगम के साथ निजी वाहनों की व्यवस्था की गई थी, कुल 677 वाहन इस हेतु तैनात थे। एपीएस मैदान में अस्थायी बस अड्डे की व्यवस्था भी की गई थी। डीएम ने बताया कि अभी तक 25 हज़ार अभ्यर्थी पिथौरागढ़ पंहुच चुके हैं, जिनमे से 18 हजार प्रक्रिया पूरी कर लौट चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि अब जिले में हालात सामान्य हैं।