#रामनगर

रामनगर- मृतकों की संख्या 36: कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत

Share Now

रामनगर॥

मरने वालों का सरकारी आंकड़ा 36 बताया जा रहा है जबकि गैर सरकारी आंकड़ा 38 है। बस में सवार 7 लोग ही घायल है। 45 सवारियां थी बताया जा रहा है। कमिश्नर कुमाऊँ ने भी 36 की पुष्टि की है।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के पास मरचूला में हुए बस हादसे में कमिश्नर कुमाऊँ ने 36 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। जबकि गैर सरकारी आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या 38 है। बस में 45 लोग सवार थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए इस संबंध में पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का आदेश दिया है. वहीं आयुक्त कुमाऊं मंडल को इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है. इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।सोमवार को अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मार्चुला के पास एक यात्री बस खाई में गिर गई थी बताया जा रहा कि हादसे के वक्त बस में 45 लोग सवार थे. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके मौजूद है वहीं नैनीताल पुलिस टीम भी पहुंच गई।
प्रशासन ने अल्मोड़ा सड़क हादसे में 36 लोगों के मौत की पुष्टि की. जबकि तीन लोगों को एम्स इलाज के लिए भेजा गया है. बाकी घायलों का इलाज रामनगर सरकारी अस्पताल में चल रहा है.कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक कुमार ने कहा कि अभी तक 36 लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है. एम्स से डॉक्टर्स की टीम रामनगर आएगी. मौके पर SDRF, SDM, प्रशासन है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *