जेई के निलंबन से आंदोलनरत जिला पंचायत सदस्य खुश, बताई अपनी जीत
पौड़ी।
जिला पंचायत में कुछ सदस्यों के क्षेत्रों में निर्माण कार्य के भुगतान न होने और पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में बैठे जिला पंचायत सदस्यों द्वारा आज मंगलवार को शासन द्वारा कनिष्ठ अभियंता का निलंबन किये जाने पर खुशी का इज़हार किया व आतिशबाजी की। शासन ने आननफानन में ग्रमीण अभियंत्रण के सहायक अभियंता राजीव गर्ग को जिला पंचायत में अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार भी दे दिया है। पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे पंचायत सदस्य इसे अपनी जीत मान रहे है। जिला पंचायत सदस्यों का कहना था की कनिष्ठ अभियंता को शासन द्वारा भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमिता के आरोप में निलंबित करने के साथ ही पंचायत राज निदेशालय अटैच किया गया है। पंचायत सदस्यों ने शाशन द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय है। कहा कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी 6 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं। अपने आंदोलन के दौरान धरना दे रहे पंचायत सदस्यों ने मुंडन करवाना और पंचायत अधिकारियों के पुतले जला कर अपना विरोध जताया था।