गणित सभी विषयों की जननी: प्रोफेसर पाठक
पौड़ी।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर में आयोजित कार्यशाला में बीएचयू वाराणसी के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पाठक ने छात्र- छात्राओं को आधुनिक गणित के विभिन्न अनुप्रयोगों के बारे में बताया। उन्होंने फिक्स्ड प्वाइंट थ्योरी नॉन लीनियर एनालिसिस के अनुप्रयोगों की तकनीकी जानकारियां देते हुए कहा कि गणित सभी विषयों का केंद्र है। आधुनिक विश्व में सर्वाधिक गणितीय अनुप्रयोगों के इस्तेमाल से ही दुनिया में एक से बढ़कर एक प्रयोग हो रहे हैं। घड़ी से लेकर कंप्यूटर, मोबाइल व रॉकेट गणित पर ही आधारित है।
पिथौरागढ़ मूल के गणितज्ञ प्रो. पाठक ने शोधार्थियों के लिए उत्तराखंड को सर्वाधिक उपयुक्त बताया। गणित जटिल विषय नहीं बल्कि साधारण है। उन्होंने इसे प्राथमिक स्तर से ही रोचक तरीके से पढ़ाए जाने के टिप्स देते हुए कहा कि
हफ्ते या माह में कम से कम दो बार सरल गणितीय प्रश्नोत्तरी आयोजित होनी चाहिए। बच्चों को गणित विषय पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उत्तराखंड को बेहतर गणितज्ञ देने वाला राज्य बताया। इस मौके पर परिसर निदेशक व एचओडी गणित प्रो. यूसी गैरोला, प्रो. राजेश डंगवाल, डॉ. नवीन चंद्र आदि शामिल रहे।