#पौड़ी

पौड़ी: विभिन्न कार्यक्रमों के साथ स्वर्गीय कोठियाल को किया याद

Share Now

पौड़ी॥

पत्रकार ललित मोहन कोठियाल की छटी पुण्य तिथि पर आज नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । समिति ने यहाँ एसडीएम बंगले के निकट कोठियाल स्मृति वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया और जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया। बाद में आयोजित एक श्रद्धांजलि बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार कोठियाल पत्रकारिता और समाज के लिये समर्पित व्यक्ति थे । वक्ताओं ने कहा कि समाज और पौडी के विकास के प्रति उनके मन मे सदैव पीड़ा रही है। वक्ताओं कहा कि वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे और सामाजिक सरोकारों के लिये हमेशा समर्पित रहे । नागरिक कल्याण व जागरूक विकास समिति के अध्यक्ष रघुवीर रावत ने कहा कि समिति आज उन्ही के विचारों की बुनियाद पर जिन्दा है। श्रद्धांजलि बैठक में अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर पतकार कोठियाल की स्मृति में उनके कुछ अधूरे कार्यो को आगे बढाये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी। इस मौके पर बैठकत में समिति के महासचिव केदार गुंसाई, सचिव गब्बर सिंह नेगी, प्रशान्त नेगी, एडवोकेट विनोदानन्द बड़थ्वाल, सुरेन्द्र रावत, झगड़ सिंह रावत, मकान रावत, एडवोकेट कुसुम नेगी, अनिता रावत, नीमा कुकरेती, हीरा रावत, ठाकुर सिंह नेगी, जी०एस० पंवार, वीरेन्द्र विष्ट, आशीष नेगी, पुष्कर सिंह रावत आदि शामिल थे। संचालन नरेश नौडियाल ने किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *