पौड़ी: 62 लाख की लागत से होगा अंधेरा दूर, लगेंगी पांच हाई मास्क लाइट
पौड़ी।
लगभग एक साल के प्रसासक कार्यकाल में अब पालिका ने शहर को अंधेरे से निकालने का काम शुरु किया है। पालिका बोर्ड में निम्न गुणवत्ता की स्ट्रीट लाइटों के अक्सर खराब हो जाने के कारण शहर के कई हिस्से अंधेरे पड़े रहते थे, जिससे जंगली जानवरों का डर भी बना रहता था।अब नगर पालिका प्रशासन ने जिलाधिकारी के निर्देश पर पौड़ी नगर क्षेत्र को रोशन करने के लिए पांच हाई मास्ट लाइटों का काम शुरू कर दिया है। इससे पूर्व भी 2006 में पालिका द्वारा 3 हाई मास्क लाईटे शहर में लगाई गई थी जो कि एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी ने सीएसआर मद से पालिका को दी थी लेकिन पालिका इनका रखरखाव ढंग से नहीं कर पाई साथ ही राजनीति के चलते इनकी मरम्मत भी नहीं कि गई। लंबे समय तक निष्प्रयोज्य रहने के कारण 2 हाई मास्क लाइट खुर्दबुर्द हो गई जिसके कोई रिकॉर्ड पालिका के पास नहीं है। अब शहरों में गुलदारों के विचरण करने और पालिका द्वारा स्ट्रीट लाइटों के प्रति लापरवाही बरते जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने शहर के सर्किट हाउस क्षेत्र, एजेंसी तिराहा, कंडोलिया रोड स्थित लाइब्रेरी, छतरी धार तथा प्रेम नगर क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगवाने के निर्देश दिये है। अब लगभग 62 लाख रुपए की लागत से लगने वाली लाइटों से घनी आबादी तथा शहर के गुलदार संभावित क्षेत्रों को भी कवर किया जाएगा। बताया कि सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से चलने वाली लाइटों में अन्य लाइटों के मुकाबले बिजली का खर्च भी काम आएगा और अतरिक्त स्ट्रीट लाइटों को भी हटा दिया जायेगा। एक माह के अंदर पौड़ी में पांच हाई मास्ट लाइटों को लगा दिया जाएगा। जिसका सीधा लाभ स्थानीय जनता को मिलेगा।