सुप्रीम फटकार: आरोपी आईएफएस की तैनाती पर उच्चतम न्यायालय नाराज़
नई दिल्ली॥
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी को राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक के रूप में नियुक्त करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई, जबकि अवैध पेड़ काटने के आरोप में उन्हें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से हटा दिया गया था।
जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और केवी विश्वनाथन की पीठ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के कार्यों पर सवाल उठाया और कहा कि सिर्फ इसलिए कि वह एक मुख्यमंत्री हैं इसका मतलब यह नहीं है कि वह कुछ भी कर सकते हैं।