#कोटद्वार

कोटद्वार: कहासुनी होने पर ठेकेदार ने चलाई गोली

Share Now

 ★पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई कर ठेकेदारों के ख़िलाफ़ किया मुकद्दमा दर्ज, धरा गया ठेकेदार★

कोटद्वार(पौड़ी)॥

राष्ट्रीय राजमार्ग 534(119) पर मंगलवार की तड़के स्थानीय लोगों और एनएच पर कार्य कर रहे ठेकेदार के बीच सड़क बंद होने को ले कर हुई कहासुनी हो गई। तैस में आकर ठेकेदार ने फ़ायर कर दिया। गोली की आवाज सुनते ही वहाँ अफ़रातफ़री मच गई। बताया जा रहा है तड़के 4 बजे इस एनएच पर जेसीबी के काम करने से सड़क पर मलबा आ गया और कोटद्वार की ओर से कई वाहन सड़क पर फॅस गये। लोगों द्वारा सड़क खोलने को ले कर ठेकेदार से कहा गया तो वो लोगों पर गली गलौच करने लगा। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किये जाने पर नशे में धुत ठेकेदार ने फ़ायर कर दिया,जिससे वहां पर अफ़रातफ़री मच गई। आननफानन में कोटद्वार पुलिस को इनकी इतल्ला की गई पुलिस कुछ देरी से घटना स्थल पर पहुँच गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि ठेकेदार और उसके साथियों द्वारा उस ब्यक्ति को हाथ मे पिस्टल ले कर ढूढ़ा जा रहा था जिसने सबसे पहले सड़क को खोलने की बात कही थी, नशे में धुत ठेकेदार और बुल डोजर ऑपरेटर हाथ मे पिस्टल लहराते हुये वहाँ खड़ी बसों के अंदर घुस गये इस दौरान उन्होंने जीएमओयू की एक बस के ड्राइवर की कनपट्टी पर पिस्तौल भी अड़ा दी। मामला बढ़ता देख कोटद्वार पुलिस ने दुगड्डा पुलिस से मदद मांगी तब जा कर स्थिति नियंत्रण में हो सकी और हमलावर पकड़े गए। पुलिस आरोपियों को कोटद्वार थाने लाई और उनके खिलाफ़ मुकद्दमा दर्ज किया गया। स्था

नीय लोगों का कहना था कि आरोपियों के पास 3 हथियार थे जिनको लहरा कर वे सड़क पर गाली गलौच कर रहे थे। एसएसपी गढ़वाल लोकेश्वकर सिंह ने सूचना मिलते ही आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने के आदेश अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार को दिए है, और गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *