कोलकाता: उत्तराखंड के मनोज पंत बने बंगाल के सीएस
कोलकाता॥
उत्तराखंड मूल के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ मनोज पंत को पश्चिम बंगाल का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार के निवर्तमान सीएस बीपी गोपालिका के कार्यकाल बढ़ाने सम्बन्धी प्रस्ताव को ठुकरादिए जाने के बाद गवर्नर ने मनोज पंत की नियुक्ति का आदेश जारी किया। डॉ पंत आईआईटी रुड़की से भूविज्ञान विषय में स्वर्ण पदक के साथ मास्टर्स हैं।
1991 बैच के आईएएस मनोज पंत बंगाल के 24 परगना सहित तमाम जिलों में जिलाधिकारी रह चुके हैं। पंत वित्तीय मामलों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ भी हैं। आइएएस पंत भारत सरकार में कैबिनेट सचिवालय में पदेन प्रधान सचिव, वित्त विभाग के अलावा विश्व बैंक में भी सेवाएं दे चुके हैं।
■आईआईटी रुड़की से गोल्ड मेडलिस्ट■
मूल रूप से बेरीनाग क्षेत्र के निवासी पंत रुड़की विश्वविद्यालय अब आईआईटी रुड़की से जिओलॉजी विषय में
मास्टर ऑफ टैक्नोलॉजी में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की है।