समावेशी विकास के तहत 310 में से 90 घोषणाएं विपक्षी विधायकों की
■मुख्यमंत्री धामी का समावेशी विकास मॉडल:”सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास”का जमीनी क्रियान्वयन■
देहरादून॥
दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” मन्त्र के साथ एक पहल की थी। उन्होंने सूबे के सभी 70 विधायकों से अपने अपने क्षेत्र की 10 योजनाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आह्वान किया था। इस अवधि के दौरान उन्हें 700 प्रस्ताव मिले। जिनमें से 310 को स्वीकृति दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि इन 310 प्रस्तावों में से 90 विपक्षी दलों के विधायकों की हैं। मुख्यमंत्री की यह पहल वास्तव में सबका साथ सबका विकास व सबका प्रयास के मंत्र को फलीभूत करता है।
मुख्यमंत्री धामी ने विकास मॉडल “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के सिद्धांत के अनुरूप सभी दलों के विधायकों से प्रस्ताव आमंत्रित कर इस नारे को चरितार्थ करने की कोशिश की है।
मुख्यमंत्री के आह्वान के जवाब में, सभी दलों के विधायकों ने लगभग 700 प्रस्ताव प्रस्तुत किए। अब तक, मुख्यमंत्री धामी ने इनमें से 310 से अधिक प्रस्तावों के लिए आदेश जारी किए हैं। विशेष रूप से, इन 310 से अधिक घोषणाओं में से 90 से अधिक घोषणाएं विपक्षी दलों के विधायकों द्वारा प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों से संबंधित हैं।
इन परियोजनाओं के समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री आर०के० सुधांशु द्वारा समस्त विभागीय सचिवों को कड़े निर्देश दि
ये हैं कि माननीय विधायकों से आमन्त्रित प्रस्तावों में की गई मुख्यमन्त्री घोषणाओं को पूर्ण करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाये।