यमकेश्वर- आमजन के मामलों की सुनवाई में कोताही न बरतें तहसीलकर्मी:डीएम
पौड़ी ॥
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने यमकेश्वर तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी कोर्ट व तहसीलदार कोर्ट कक्ष, संग्रह अनुभाग, नजारत अनुभाग सहित स्टॉक पंजीका, सूचना का अधिकार, सीएम हेल्पलाइन, सीएम सहायता पंजीका सहित विभिन्न पंजीकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित कार्मिकों को दस्तावेजों के रखरखाव को व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को लंबित राजस्व वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेखागार रिकॉर्ड रूम में विभिन्न गांवो के खसरा व नक्शो का अवलोकन किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी को कहा कि सभी दस्तावेज अपडेट रखवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने संग्रह अमीनो के बस्ते व दैनिक वसूली पंजिका, तहसील के कार्मिकों की सेवा पुस्तिकाओ का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निस्तारण तत्काल करें और शिकायतकर्ता को उसकी जानकारी भी दें। इस दौरान उन्होंने तहसील में उपलब्ध सामग्री की जानकारी नाजिर से ली। उन्होंने कहा कि तहसील में उपलब्ध सामग्री को पंजीका में दर्ज करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त पटल सहायकों को कहा कि सभी दस्तावेजों का रिकॉर्ड अद्यतन और सुव्यवस्थित होना चाहिए ताकि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और सुगमता बनी रहे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि तहसील में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और सभी सेवाएं समय पर उपलब्ध हों। जिलाधिकारी ने तहसील के सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने कार्यों को गंभीरता पूर्वक करें।
जिलाधिकारी ने तहसील में रखें आपदा उपकरणों का अवलोकन भी किया। उन्होंने पंजीका में दर्ज आपदा उपकरणों की संख्या व तहसील में रखें उपकरणों का मिलान करते हुए उपकरणों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी यमकेश्वर चतर सिंह चौहान, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी दृष्टी आनंद, आरके मोहमद नासिर, पेशकार आनंद मणि
जोशी, नाजिर आशीष कुमार सहित तहसील के कर्मचारी उपस्थित थे।