#पौड़ी

पौड़ी: अडिक्शन डिस आर्डर पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित

Share Now

पौड़ी॥

स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत पाबो, खिर्सू, पाटीसैंण, थलीसैण, कोट व घंडियाल के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को मानसिक स्वास्थ्य के अंतर्गत एडिक्शन डिसआर्डर विषय पर 01 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पौड़ी स्थित एक होटल मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मनोचिकित्सक डॉ0 आशीष गुंसाई ने किया।

आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न नशीले पदार्थो जैसे कि तम्बाकू, शराब, धुम्रपान आदि के उपयोग से होने वाली विभिन्न बीमारियों व उनके उपचारों मे विभिन्न तरह की स्थिति तथा उनके निदान सबंधित विषयों पर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन तथा केस स्टडी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर डॉ0 जीशान अली द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को फील्ड लेबल पर नशे के आदी लोगो की स्क्रीनिंग करने व उनकी काउंसलिंग किस प्रकार की जाए को लेकर जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों हेतु यह ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण आगामी दिनों में जनपद के समस्त विकासखण्डों में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नर्सिंग कालेज डोभ श्रीकोट तथा इंजीनियरिंग कालेज घुडदौड़ी के चार वालिंटियर छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम में सीपीएचसी कार्डिनेटर शुभम नेगी, मनमोहन देवली,

सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

श्रीमती गीता रावत, स्वेता गुसाई आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *