पौड़ी: गैंठीछेड़ा झरने में नहा रहे दो युवकों की मौत
पौड़ी।
जिले में कोट ब्लॉक के गैंठीछेड़ा झरने में नहाने गए दो युवक डूब गए औ
र उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर एक युवक का शव बरामद कर लिया था, जबकि दूसरे युवक की तलाश की जा रही थी। मंगलवार को दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ टीम झरने में उतरकर सर्च ऑपरेशन करती रही।
फायर स्टेशन पर सूचना मिली थी कि कोट ब्लॉक के गैंठीछेड़ा झरने में दो युवक डूब गए हैं। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई जहां झरने में डूबे दो युवकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया। सर्च अभियान के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रविंदर (19) पुत्र वीरेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम खड़ेत कोट ब्लॉक जिला पौड़ी गढ़वाल का शव बरामद कर लिया जबकि प्रियांशु (17) पुत्र मदन सिंह निवासी, ग्राम खदेत कोट ब्लॉक पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल का शव भी मंगलवार को बरामद कर लिया गया है।