विधानसभा मॉनसून सत्र: गैरसैंण में चौमासे में सियासी फुहारों की उम्मीद
हिमतुंग वाणी
उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आगामी 21 अगस्त से 23 अगस्त तक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। जब बजट सत्र आहूत हुआ था तो उम्मीद थी कि राज्य के खजाने के अगले एक साल के प्रस्तावों पर गैरसैंण से ही मुहर लगेगी, किन्तु तब ऐसा नहीं हो पाया। कतिपय विधायकों ऐतराज़ के फलस्वरूप बजट सत्र देहरादून में ही आयोजित करना पड़ा।
अब सरकार ने निर्णय लिया है कि मॉनसून सत्र को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। हालांकि इन दिनों ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बरसात के चलते सड़कों की स्थिति संतोषजनक नहीं है बावजूद इसके मॉनसून में गैरसैंण में सत्र आयोजित होने से शा
यद जनप्रतिनिधियों के साथ ही सरकारी सिस्टम बरसात में पहाड़ की विकट हालातों से रूबरू हो सकें। हालांकि मुख्यमंत्री, मंत्री व बड़े अफसर तो शायद उड़नखटोले से ही गैरसैंण पंहुचें किन्तु अधिकांश विधायक व अधिकारियों को बरसात में पहाड़ की वास्तविकताओं से सामना करना ही पड़ेगा। वहीं यह भी उम्मीद है कि सत्र के बहाने ही सही गैरसैंण को जाने वाले रास्तों को चाक चौबंद भी किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि भरी मॉनसून के बीच पहाड़ में बैठकर जब माननीय पहाड़ के हालातों पर चर्चा करेंगे तो आये दिन आने वाली आपदाओं के सबब और इससे बचने के उपायों पर भी चर्चा अवश्य करेंगे।