#पौड़ी

पौड़ी: विधायक पोरी ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित

Share Now

पौड़ी॥

विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने राजकीय इंटर कॉलेज कोट में मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2024 मे प्रतिभाग कर उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2024 मे कोट विकास खंड के सर्वोच्य अंक प्राप्त करने वाले 27 छात्रों को सम्मानित कर उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं पेषित की। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी कोट श्रीमती दीप्ति यादव जी को शाल ओड कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, खंड

सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका अगस्त 2024

शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीप्ति यादव जी, ब्लॉक प्रमुख कोट श्रीमती पूर्णिमा नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन उनियाल, विद्यालय प्रधानाचार्य श प्रदीप चंद्र नैथानी , शिक्षक जयदीप रावत, सामाजिक कार्यकर्ता हरीश पंवार, प्रवीण नेगी , डीके केमनी , अरविंद चंद रोहित भट्ट, राकेश रावतआदि उपस्थित रहे।

 इससे पूर्व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी में मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2024 मे प्रतिभाग कर उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2024 मे पौड़ी और पाबौ विकास खंड (खातसयूं पट्टी) के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 41 छात्रों को सम्मानित कर उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं पेषित की। साथ ही विधायक ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक  रंजीत सिंह नेगी और खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी मास्टर आदर्श को शाल पहना कर सम्मानित किया.

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी , खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श, पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन उनियाल जी, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ शालिनी , विधायक प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह रावतजी, ओम प्रकाश जुगरान जी , जयदीप रावत जी, सीता राम पोखरियाल जी आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *