रिखणीखाल के गुलदार को नरभक्षी घोषित किया जाये: धीरेंद्र प्रताप
पौड़ी।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने रिखणीखाल के आदमखोर बाघ को नरभक्षी घोषित किए जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे एक पत्र में धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि यह बाघ पिछले कुछ दिनों में 6 लोगों को अपना निवाला बन चुका है।
तीन दिन पहले ही इसने एक 5 वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बनाया । धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र के लोगों की जान की सुरक्षा के लिए तत्काल शिकारी भेजने और इस बाघ को नरभक्षी घोषित कर इसको पकड़े जाने या इसको समाप्त किए जाने की मांग की है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि एक और दो लोग पहले से ही कई तरह की बारिश से भू संखलन और अन्य परेशानियों से त्रस्त है दूसरी ओर इस क्षेत्र में गुलदारों और बाघों ने लोगों का जीवन दुश्वार किया हुआ है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर
निपटाए जाने और इस बात को ठिकाने लगाए जाने की मां की है।
उन्होंने इन घटनाओं में मारे गए आधा दर्जन लोगों के परिवारों को सरकार की ओर से तत्काल मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है ।