पौड़ी: स्टेट हाई वे 32 का 50 मीटर हिस्सा ध्वस्त, लोनिवि मरम्मत में जुटा
पौड़ी॥ हिमतुंग वाणी
गत रात्रि बांजखाल के समीप बादल फटने से प्रांतीय राजमार्ग 32 (पौड़ी-कांसखेत-पोखड़ा-मरचूला) का 50 मीटर हिस्सा लगभग वाश आउट हो गया। जिसके चलते इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गयी वहीं हल्के वाहनों का संचालन भी जोखिमभरा हो गया। सूचना मिलने पर लोनिवि के प्रांतीय खण्ड के अधिशासी अभियंता ने मय स्टाफ मौके पर पंहुचकर ट्रैफिक शुरू करने हेतु कार्य प्रारंभ करवाया। शाम तक मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन सुचारू होने की उम्मीद है।
गत रात्रि भारी बारिश के दौरान पौड़ी-कांसखेत-बांघट स्टेट हाई वे पर कांसखेत व घंडियाल के मध्य बाँजखाल नामक स्थान पर बादल फटने से सड़क का बड़ा हिस्सा क्रश बैरियर सहित ढह गया। हल्के वाहन तो जैसे तैसे संचालित होते रहे किन्तु भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद हो गया। सूचना मिलने पर प्रांतीय खण्ड पीडब्लूडी पौड़ी के अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण व सहायक अभियंता मृत्युंजय शर्मा , एई धवान व फ़िरोज़ ने मौके पर पंहुच कर ट्रैफिक बहाल करने की संभावनाएं तलाशीं। ततपश्चात पहाड़ कटिंग कर यातायात बहाल करने का निर्णय लिया गया। ईई बिजल्वाण ने मौके पर ही सहायक अभियंता को क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का तत्काल प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य आपदा राहत निधि अथवा अन्य बज
ट से इस मरम्मत कार्य को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।