उत्तराखंड के पहले महाधिवक्ता एलपी नैथानी का देहावसान
देहरादून।
उत्तराखंड के पहले महाधिवक्ता एल.पी. नैथानी का निधन हो गया है। रविवार 28 जुलाई को उन्होंने दुबई अंतिम सांस ली।
नैथानी के निधन पर प्रदेश के अधिवक्ता समूह, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने दुख व्यक्त किया है।
राज्य गठन के बाद ललिता प्रसाद नैथानी राज्य के पहले महाधिवक्ता बनाये गए थे। पौड़ी जिले के नैथाणा गांव निवासी एलपी नैथानी ने इलाहाबाद में वकालत शुरू की थी।
राज्य गठन के बाद उनके अनुभव को देखते हुए भाजपा की अंतरिम सरका
र में पहले महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त किये गए थे। तिवारी सरकार में भी वे महाधिवक्ता बनाये गये थे।