पहाड़ की संवेदनाओं को उकेरता इंडो-नेपाली फ्यूज़न गीत रोजी-रोटी
पौड़ी॥
पौड़ी के रंगकर्मी मनोज दुर्बी के निर्देशन में, पौड़ी की खूबसूरत लोकेसन में शूट , इंडो नेपाली फ्यूजन गीत ” रोजी-रोटी ” यूट्यूब पर हुआ रिलीज ।
आम पहाड़ी गीतों से अलग यह गीत संवेदनाओं, संघर्ष , रोजगार व बेहतर जिंदगी की तलाश में
पलायन पर आधारित है। इस गीत में ये दर्शाया गया है कि कैसे पहाड़ का युवा अपने बेहत्तरी के लिए मैदानों का रुख कर रहा है, ठीक उसी तरह से नेपाल के पहाड़ी जिलों से नेपाली युवक उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों की तरफ रुख कर रहें है बेहतर जिंदगी की तलाश में पहाड़ के युवा दिल्ली मुंबई पलायन कर रहे हैं वहीं नेपाल बिहार का युवा पहाड़ों में जिंदगी की संभावनाएं तलाश रहा है । आंखों में बेहतर कल के सपने सजाए युवाओं की एक बड़ी तादाद अपनी जड़ों और अपने समाज से कट रहे है।
दीपक तिरुवा ने इस गीत को लिखा है तथा संगीत व गायन सर्वजीत टमटा का है। गीत कुमाउनी व नेपाली भाषा में है जिसे आँफर चैनल से रिलीज किया गया है। गीत में पौड़ी के कलाकारों ने काम किया है ।पहाड़ की मिठास व पीड़ा गीत का मुख्य भाव है।
गीत में बॉलीवुड के कलाकार चंदन बिष्ट ने लाजवाब अभिनय किया है ।
अन्य कलाकारों में हर्षिता , सोनम डोभाल ,शंकर राणा, सुधां
शु नौड़ियाल,निकिता ,सिमरन आदि ने अपनी भूमिकाओं के साथ बेहत्तर न्याय किया है।