#कोटद्वार

सीएम योगी के परिजनों को अपशब्द कहने वाले कांग्रेस नेता पर केस

Share Now

कोटद्वार।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिजनों से गली गलौच और अपशब्द कहने के साथ ही जान से मारने की धमकी देना कांग्रेसी नेता को भारी पड़ गया। पुलिस ने मुख्यमंत्री के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचूर यमकेश्वर हाल निवास कोटद्वार सीएम योगी के भाई शैलेश विष्ट ने मामले में 11 जुलाई को कोतवाली पुलिस को तहरी

सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका

र दी थी।
तहरीर में उन्होंने उल्लेख किया है कि वे आर्मी में कार्यरत हैं और वर्तमान में कोटद्वार में तैनात हैं। कहा कि जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवाण ने उनके परिवार के खिलाफ 16 जून को फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी
जिसका विरोध करते हुए उन्होंने आरोपी नेता को पोस्ट हटाने के लिए कहा तो नेता ने फोन पर ही उन्हें अपशब्द कहे।
घटना के कुछ दिन बाद आरोपी ने उन्हें कॉल किया और उनके परिवार वालों को अपशब्द कहने लगा। इस दौरान आरोपी ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। उनके पास आरोपी की रिकार्डिंग भी है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
की है। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *