हरिद्वार: सीएम धामी ने किया शिवालयों पर आधारित पुस्तक का विमोचन
हरिद्वार॥
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पवित्र श्रावण माह के अवसर पर यहां आयोजित शिव समागम कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश के तमाम शिव मंदिरों पर जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा तैयार की गई बुकलेट द इटरनल लार्ड ग्रेट शिवा टेम्पल्स ऑफ उत्तराखंड का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों से पंहुचे कांवड़ियों की सेवा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई। सीएम ने बताया कि उनकी सरकार हर की पौड़ी को दिव्य व भव्य रूप से विकसित करने हेतु केंद्र सरकार के निर्देशन में तेजी से कार्य कर रही है।