रुद्रप्रयाग: कांडई -डूंगरी मार्ग पर कार खाई में गिरी, 2 मरे
रुद्रप्रयाग:
जनपद रुद्रप्रयाग में आज एक और सड़क हादसा हो गया जिसमें दो लोग काल के मुँह में समा गये।कांडई- डूँगरी,चोपड़ा मोटरमार्ग पर आज गुरुवार तड़के साढ़े 6 बजे पर एक मारुति आल्टो कार दुर्घनाग्रस्त हो गई हैं।जिसमे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।जबकि वाहन में सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए।मौके पर पहुँची एसडीआरएफ़ की टीम और पुलिस के द्वारा घायलों का रेस्क्यू कर घायलों को उपचार के लिए टैक्सी वाहन द्वारा ज़िला अस्पताल रुद्रपयाग भेजा गया हैं।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय रुद्रप्रयाग के अनुसार रुद्रप्रयाग
– डूँगरी मोटरमार्ग पर वाहन संख्या UK13A4341 दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमें कलपेश्वरी पत्नी बुद्धि लाल 58 साल,आरती पुत्री जीतपाल 24 साल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि जीतपाल पुत्र बुद्धि लाल उम्र-50 साल, बुद्धिलाल पुत्र हीरु लाल 70 साल,पुजा पुत्री जितपाल 27 साल,घायल हैं।वही देवेश्वरी देवी पत्नी जितपाल 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं।सभी लोग डूँगरी गाँव के निवासी व एक ही परिवार के थे।