#रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग तक पंहुची पुल ढहने की बीमारी, आल वेदर रोड का पुल गिरा

Share Now

रुद्रप्रयाग।

लगता है पुल गिरने की बीमारी अब उत्तराखंड भी पहुँच गई है।पौड़ी जिले के कोटद्वार के मालन नदी पर बने पुल के ध्वस्त होने के एक वर्ष बाद अब रुद्रप्रयाग के ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत बनाये जा रहा पुल भी भरभरा कर गिर गया, हालांकि ये पुल अभी निर्माणधीन ही था। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर नरकोटा में 110 मीटर स्पान का सिग्नेचर पुल का ऊपरी फ्रेम तैयार किया जा रहा था। बृहस्पतिवार को शाम 5 बजे पुल का रुद्रप्रयाग की तरफ वाला टॉवर ढह गया, जिससे फ्रेम भी ध्वस्त हो गया। टॉवर और फ्रेम के ध्वस्त होने का कारण अधिक वजन होना माना जा रहा है। बता दें

सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक चेतना की प्रतिनिधि पत्रिका

कि 2022 जुलाई में भी इस पुल की शटरिंग ध्वस्त हो गई थी। तब, दो मजदूरों की मौत भी हो गई थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *