प्रमाणपत्र: डीएम द्वारा जारी राहत पर भारी पड़ रहा एसडीएम ऑफिस का फॉर्मेट
पौड़ी॥
जनपद की पौड़ी तहसील के निवासियों के लिए इन दिनों जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाना आसमान के तारे तोड़ने से कम नहीं हो रहा। एक ही ग्राम पंचायत अधिकारी के पास दर्जनों ग्राम पंचायतों का प्रभार होने के कारण जरूरतमंद ग्रामीण एसडीएम कार्यालय द्वारा जारी फॉर्मेट की औपचारिकताओं को पूरा नहीं कर पा रहे हैं जबकि डीएम डॉ आशीष चौहान ने 16 अक्टूबर 2023 को एक आदेश जारी कर जन्म- मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया था। लेकिन इस बीच एसडीएम बारहस्यूँ द्वारा तैयार किये गए तत्सम्बन्धी नए फॉर्मेट से यह प्रक्रिया पुनः जटिल हो गयी है।
ज्ञात हो कि 16 अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सभी उपजिलाधिकारियों को आदेश जारी कर स्पष्ट किया गया था कि कतिपय उपजिलाधिकारी जन्म/मृत्यु की घटना के सत्यापन के आदेश जारी करने के बजाय “जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करें” की स्टाम्प लगाकर भेज रहे हैं, जो नियमानुसार उचित नहीं है। डीएम ने इस प्रक्रिया को लचीला करते हु
ए जरूरतमंदों को काफी सहूलियत दी थी। किन्तु अब एसडीएम बारहस्यूँ कार्यालय द्वारा जन्म / मृत्य प्रमाणपत्र जारी करने के लिए एक नया फॉर्मेट बनाया गया है। हालांकि यह फॉर्मेट फूलप्रूफ माना जा सकता है किंतु एक ही ग्राम पंचायत अधिकारी के पास दर्जन भर, कतिपय क्षेत्रों में तो दो से तीन दर्जन ग्राम पंचायतों /गांवों का चार्ज होने के कारण ग्रामीणों को सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर करवाने के लिए भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इसमें समय भी जाया हो रहा है। जरूरतमंद ग्रामीणों की मांग है कि अक्टूबर 2023 में जिलाधिकारी गढ़वाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ही जन्म/मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किए जाएं।