पौड़ी: साढ़े पांच करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में कोटद्वार का चेतन गिरफ्तार
कूटरचित दस्तावेज बनाकर रिजॉर्ट पर कब्जा कर अन्य व्यक्ति को लीज पर देने का आरोप
पौड़ी।
कूटरचित दस्तावेज बनाकर साढ़े पांच करोड की धोखाधड़ी करने वाला शातिर आरोपी को लक्ष्मणझूला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक रविन्द्र मिश्रा निवासी हरिपुरकलां,
हरिद्वार ने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि अपनी मोहनचट्टी रोड घटटूघाट पर बने रिजॉर्ट (सुखम रासा) को अपने मित्र चेतन सिंह नेगी को देख रेख लिए दिया था, लेकिन कुछ समय बाद वह अपने रिजॉर्ट में पहुंचे तो पता चला कि चेतन सिंह ने रिजॉर्ट पर कब्जा कर लिया है और धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किसी अन्य व्यक्ति को लीज पर सौंप दिया। उनके द्वारा आपत्ति करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी चेतन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में शनिवार को लक्ष्मणझूला क्षेत्र से आरोपी चेतन सिंह निवासी पदमपुर सुखरो थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल हाल निवास फ्लेट नम्बर 804 टावर नंबर 8, निराला स्टेट, टेक जोन 4 , नोएडा एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया।