पौड़ी: एनएच पर मलबे में दबे 5 दोपहिया वाहन
पौड़ी।
कल रात से लगातार हो रही बारिश के कारण सुबह राष्ट्रीय राज मार्ग 534(119) पर श्रीनगर रोड पर पुस्ता ढह जाने से 5 दो पहिया वाहन मलबे में दब गये। ये हादसा श्रीनगर रोड पर कृषि भवन के पास हुआ। यहाँ पर सरकारी आवास भी है जिसमें जिला सांख्यकी अधिकारी अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। पूर्व में भी इस पुस्ते के निर्माण के दौरान इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाये गये थे,तब NH ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। बताया जा रहा है कि इस सरकारी आवास के निर्माण वाली भूमि पर पहले से ही भू धंसाव की बात सामने आई थी। आज इस पुस्ते के ढह जाने के बाद कब कृषि भवन के पास कभी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से धंस सकता है। स्थानीय लोगों द्वारा इन
वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।