शर्मनाक: पौड़ी के चाकीसैण में रिश्वत लेते विजिलेंस ने पकड़ा वन दरोगा
पौड़ी।
विजिलेंस ने चाकीसैंण सैक्सन पाबौ रेंज पौड़ी के वन दरोगा को सरकार कार्य करवाने की एवज में 15 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। मामले में भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। निदेशक सतर्कता ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
निदेशक सतर्कता डा.वी मुरूगेशन ने प्रेस नोट जारी करते हुये बताया कि वन दरोगा हंस राज पन्त एक ग्रामीण से बकरी पालन की रकम को लेकर फार्म आदि भरवाने व विभागीय अनुदान पास करवाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। जिस पर शिकायतकर्ता ने
विजिलेंस देहरादून को शिकायत की। गोपनीय जांच किए जाने पर प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। मंगलवार को टीम ने चाकीसैंण सैक्शन पाबौ रेंज पौड़ी के वन दरोगा को शिकायतकर्ता से 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पैठाणी बाजार से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।