राहत: श्रीनगर में पिजड़े में कैद हुआ एक गुलदार
श्रीनगर(पौडी गढ़वाल)॥
श्रीनगर में एक गुलदार के आखिरकार पिंजड़े में फॅस जाने के बाद वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी राहत की सांस ले रहे है लेकिन इस बात की अभी तक तस्दीक नहीं हो पाई है कि ये आदमखोर गुलदार ही है। विभाग ने यहाँ से पहले भी एक गुलदार को इसी तरह पकड़ा गया था। वन विभाग दावा कर रहा कि ये वही गुलदार है जिसने दो बच्चों को निवाला बना लिया था। अब यह गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है।श्रीनगर में बीते दस दिनों में गुलदार ने दो बच्चों को निवाला बना लिया था। जिसे देखते हुए गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट के कर्मियों ने घटना स्थल के आसपास पिंजरे लगाये थे ,जिसमें श्रीनगर ग्लास हाउस वाली रोड के पिंजरे में कैद हो गया है। वही गढ़वाल रिजर्व फॉरेस्ट के प्रभागीय वनाअधिकारी (डीएफओ) स्वप्निल अनिरुद्ध का कहना है कि उक्त गुलदार को शीघ्र नागदेव रेंज पौड़ी ले जाया जाएगा, उसके बाद मेडिकल के लिए भेज दिया जाएगा।