पत्रकार आशुतोष नेगी की मुश्किलें बढ़ी, एक और मुकदमा दर्ज
पौड़ी।
पत्रकार आशुतोष नेगी की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। एससीएसटी मामले में गिरफ्तारी के बाद आशुतोष नेगी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 4/24 मद एक और मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। आशुतोष नेगी के खिलाफ अगरोड़ा निवासी राजेश सिंह कोली ने जातीसूचक शब्द का प्रयोग कर धमकाने आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। कोली लंबे समय से आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इससे पहले इसी मामले में एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि बीते मंगलवार को आशुतोष नेगी को पुलिस ने पौड़ी में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उसे जेेेल भेज दिया है। अब दूसरा मुकदमा दर्ज होने के बाद आशुतोष नेगी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। बता दें, आशुतोष नेगी अंकिता हत्याकांड में अंकिता के परिजनों के साथ खड़े देखे गए थे, अंकिता के परिजनों के साथ हर कदम पर वे नजर आए। हालांकि जिस मामले में आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी हुई है अंकिता हत्याकांड से इसका दूर- दूर तक कोई वास्ता नहीं है।