#पौड़ी

पौड़ी: चिपलघाट क्षेत्र में टैक्सी खाई में गिरी, 2 की मौत

Share Now
  • पौड़ी। पाबौ थाना में क्षेत्र में मैक्स वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से दो की मौके पर ही मौत हो गई है। एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के तहत चौकी पाबों क्षेत्र में एक मैक्स वाहन संख्या UA 12TA 0653 जो थलीसैंण से चिपलघाट की तरफ आ रही थी ,चिपलघाट से 500 मीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 400मीटर नीचे गिर गई जिसमे दो लोग सवार थे ।दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। चौकी पाबों पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शवों को 108 के मध्यम से सीएचसी पाबों में दाखिल किया गया है। बताया कि घटना मेब

भोपाल रावत s/o श्री नारायण सिंह रावत, ग्राम मिलई चिपलघाट, पौड़ी, उम्र 35 वर्ष (चालक), साबर सिंह रावत s/o श्री डबल सिंह रावत, ग्राम मिलई चिपलघाट, उम्र 36 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *