सुशांत हुए अशांत: सारी मुसीबते एक साथ टूट पड़ीं

■हरक के करीबी रहे हैं आईए

फएस पटनायक■
■महिला कर्मी से अश्लील हरकतें करने का मुकदमा क्या हुआ कि पीछे से ईडी भी आ धमकी■
■छापे में मिले साढ़े 4 करोड़ कैश व 35 करोड़ की संम्पति के दस्तावेज■
भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अफसर सुशांत पटनायक पर एक साथ दो दो मुसबतें आन पड़ी हैं। प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पटनायक के विरुद्ध अभी कुछ दिन पूर्व ही अपने कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मी ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था, शिकायत के आधार पर शुशांत के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।
इधर परवर्तन निदेशालय की छापेमारी ने शुशांत पटनायक की मुसीबतों में इजाफा कर दिया है। छापेमारी के दौरान उनके कैंनाल रोड स्थित निवास में करीब साढ़े चार करोड़ की नकदी के साथ 35 करोड़ की संम्पत्ति के दस्तावेज भी ईडी ने ज़ब्त किये हैं। बहरहाल सुशांत पटनायक के लिए चुनौतीपूर्ण वक़्त शुरू हो चुका है।
साबर सिंह नेगी
08th Feb 2024ऐसे तलवे चाटु अधिकारियों की सही जगह जेल मे ही है.
नेता का आदमी बनकर,, 5 साल के लिए ईमान क्यों बेचें. नेता के 5 साल अधिकारी के 60 साल की नौकरी पर भारी.
अब कहाँ जायेगा. ऐसे ही दो चार अभी और हैं.