बजट में ओल्ड पेंशन का ज़िक्र न होने से कर्मचारी निराश
पौड़ी।।
केंद्र सरकार के इस लोकसभा के अंतिम व अंतरिम बजट में पुरानी पेंशन का ज़िक्र तक न किये जाने को कर्मचारियों के लिए निराशाजनक वाला बज़ट बताया है।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा उत्तराखंड के महासचिव सीताराम पोखरियाल ने केंद्र सरकार के इस अंतरिम बज़ट को कर्मचारियों के लिहाज़ से पूर्णतः निराशजनक ठहराते कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा ही कर्मचारियों की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि बज़ट में कार्मिको की प्रमुख मांग, पुरानी पेंशन बहाली को महत्व नहीं दिया गया है जिससे पूरे देश के कार्मिको मे निराशा हुई है, पुरानी पेंशन कार्मिको के बुढ़ापे से जुडा विषय है, लम्बे समय से इस मांग के लिए संघर्ष के बावजूद अभी तक केंद्र सरकार द्वारा सकारात्मक रुख न अपनाया जाना आने वाले लोकसभा चुनाव में नुकसान कर सकता है, क्योंकि देश के कार्मिक आज के केंद्र सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट से निराश व उदास है.