#पौड़ी

अस्पताल की पंजीकरण पर्ची के जरिये मतदाता जागरूकता अभियान

Share Now

 

●सरकारी अस्पतालों की पंजीकरण पर्ची के जरिए मतदान की अपील●

●कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाताओं ने लिया मतदान का संकल्प●

सरस्वती सुमन मासिक पत्रिका का फरबरी विशेषांक: भूटान दर्शन

 

पौड़ी॥

आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए सरकारी अस्पतालों की पंजीकरण पर्ची के जरिए जनता को जागरुक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थानों, वाहनों और दस्तावेजों में मतदान जागरुकता संदेश अंकित किए जा रहे हैं। इसके लिए अधीनस्थों का निर्देश दिए गए हैं। इधर, मतदाता जागरुकता क्लब (बीएजी) की ओर से 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदेय स्थलों में मतदान प्रक्रिया में भागीदारी की शपथ ली गई। मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों के 478 मतदेय स्थलों में लोक सभा चुनावों के दौरान 59 प्रतिशत से कम मतदान होता है। इन स्थानों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को उनकी वोट की अहमियत बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि 3,164 मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा। वहीं, मतदाताओं ने भी उत्साह दिखाते हुए मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में भागीदारी करने का संकल्प लिया।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *