परंपरा से हटकर डीएम का फैसला, अब घुड़दौड़ी में होगी मतगणना
■पहले राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में होती थी काउंटिंग
■अब जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी में होगी मतगणना
■इंटर कॉलेज में होती थी पार्किंग व अन्य अन्य अव्यवस्थाएं
पौड़ी। हिम् तुंग वाणी ब्यूरो
लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए दशकों से प्रयुक्त हो रहे पौड़ी नगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आगामी लोकसभा चुनाव की मतगणना नहीं होगी। अब यह मतगणना नगर से करीब 15 दूर स्थित जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी में होगी। डीएम गढ़वाल व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने शहर के बीचोंबीच स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में होने वाली पार्किंग और ट्रैफिक सम्बन्धी दिक्कतों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। डॉ चौहान का कहना है कि जीबी पंत इंस्टिट्यूट में मतगणना सम्बन्धी तमाम तैयारियां व व्यवस्था बना दी गई है।
इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव का समय जैसे जैसे निकट आ रहा है जिला निर्वाचन विभाग पूरी तरह हरकत में आ गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान हेतु प्लानिंग करते हुए संस्कृति भवन में डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस केंद्र पर टोल फ्री नंबर 1950 भी एस्टेब्लिश किया जाएगा जिसमें मतदाता पहचान पत्र सहित तमाम शिकायतों का तत्काल निवारण किया जाएगा। जिले में 32 जोनल व 120 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात कर लिए गए हैं।