पौड़ी: शहर की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले विधायक पोरी
पौड़ी।
मंगलवार को विधायक राजकुमार पोरी ने जिला अधिकारी कार्यालय में पौड़ी नगर की विभिन्न समस्याओं के संबंध में जिला अधिकारी अशीष चौहान के साथ बैठक की। बैठक में नगर की पार्किंग, पेयजल, कूड़ा निस्तारण बस स्टेशन की साफ सफाई, अवैध अतिक्रमण हटाने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए कहा। इस बैठक में नगर के विभिन्न संघटनो के के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। डीएम ने इस संबंध में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया।