उत्तरकाशी::यूटिलिटी वाहन लुढ़ककर खाई में गिरा, छह लोग घायल


चिन्यालीसौड़।
बनचौरा मोटरमार्ग पर ग्राम धारकोट के पास एक यूटिलिटी वाहन लुढ़क कर करीब 50 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरा जिससे उसमें सवार छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। हादसे में वाहन चालक को मामूली चोटे आई हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे एक यूटिलिटी वाहन चिन्यालीसौड़ से सवारी व समान भरकर बनचौरा की ओर जा रहा था। ग्राम धारकोट के पास चालक वाहन से समान उतारने के लिए नीचे उतरा था। इस बीच अचानक वाहन पीछे की तरफ लुढ़क गया। जो कि सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना बनचौरा चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को खाई से निकालकर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा पहुंचाया। थानाध्यक्ष धरासू प्रमोद उनियाल ने बताया कि सभी छह घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। घायलों में पूजा, सुरी लाल, बालेंद्र सिंह, सुमित कुमार, सोनम, इन्दा देवी शामिल हैं। जबकि वाहन चालक आलेंद्र सिंह को मामूली चोटें आई हैं। जिसे रेफर नहीं किया गया है।