हरिद्वार: माँ के अवैध संबंध का विरोध करने पर हुई थी किशोर की हत्या
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोर की हुई हत्या के मामले को पुलिस ने हल करते हुऐ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिफ्तार युवक के मृतक की माँ के साथ अवैध संबंध थे जिसका मृतक लगातार विरोध करता था। आरोपी ने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाकर किशोर को मौत के घाट उतारा।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल एसपी सिटी कार्यालय में हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि एक जनवरी की दोपहर बैरागी कैंप में गंगा किनारे 17 वर्षीय यश उर्फ क्रिश का शव मिला था। सिर में गहरे घाव मिले थे। सबको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जनता से जांच शुरू कर दी गई थी। जांच पड़ताल के बाद मृतक के एक परिचित को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। तब उसने कबूल कर लिया कि उसके यश की मां से अवैध संबंध थे और यश इसका विरोध करता था। इसके चलते 31 जनवरी की रात वह उसे शॉपिंग करने के बहाने अपने साथ लेकर गया। फिर उसे शराब पिलाने के बाद कनखल बैरागी कैंप लाकर गला दबाकर हत्या कर दी।
सिर पर पत्थरों से वार किया और शव को गंगा किनारे फेंक कर फरार हो गया था। अगले दिन आरोपी ने खुद ही शव गंगा से बरामद करवाते हुए परिजनों को जानकारी दी थी। जिससे उस पर किसी को संदेह न हो सके। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस हत्या में शामिल अन्य की भी तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों की किसी ने इस हत्या में मदद तो नहीं कि थी।