कौथिग हमारी समृद्ध परंपरा के संवाहक: पोरी
पौड़ी।। हिम् तुंग वाणी
पौड़ी-मेरठ नेशनल हाइवे में पैडुल में हर वर्ष आयोजित होने वाले मकरैण मेरे का भव्य शुभारंभ हो गया। मेले का शुभारंभ पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी द्वारा किया गया। शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र के स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक पोरी ने कहा कि कौथिग हमारे पहाड़ की समृद्ध परंपरा का हिस्सा रहे हैं। मेलों के माध्यम से आपसी सद्भाव व समरसता को बल मिलता है। क्षेत्र का मकरैण मेला उत्तरायण का प्रतीक है अर्थात समाज से अंधेरा व विषमता मिटने का प्रतीक है। खुशहाली के प्रतीक इस मेले का स्वरूप लगातार भव्य हो रहा है, इसके लिए मकरैण मेला समिति ट्रस्ट पैडुल के प्रयास सराहनीय हैं। मेले के पहले दिन प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांध दिया। इस मौके पर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे।