लोकल प्रोडक्ट्स को प्रोत्साहन देना जरूरी: सांसद तीरथ
पौड़ी।।
जिला निगरानी समिति पौड़ी की बैठक में सांसद द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके माध्यम से जो भी जन कल्याणकारी योजनाओं का कार्य प्रगति पर है उन योजनाओं का कार्य माह फरवरी, 2024 तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी कि जो भी योजनाएं पूर्ण की जा रही हैं उन योजनाओं की जानकारी सभी जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि सभी जनप्रतिनिधियों को यह मालूम रहे कि उनके क्षेत्र में किस विभाग की योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति पर गढ़वाल सांसद द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराए जाने की दिशा में बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर उन्होंने जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों की सराहना की।