कोटद्वार: दुगड्डा के ऐता गांव में किसानों की मेहनत रौंद रहे गजराज
कोटद्वार।
दुगड्डा से सटे ऐता गांव में जंगली हाथी किसानों की फसल के दुश्मन बन बैठे हैं। सूखे के कारण पहले ही कुदरत की मार झेल रहे किसानों के लिए हाथी बड़ा संकट बन गए हैं। कॉर्बेट व राजाजी नेशनल पार्क के बीच में बसे इस गांव की सुध वन विभाग द्वारा न लिए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।
दुगड्डा ब्लॉक के ऐता गाँव निवासी बलवंत सिंह नेगी जी ने बताया कि किस प्रकार हाथियों द्वारा उनकी फसल को कुचला गया है, पानी की मार झेल रही खेती भी अब सूखे की कगार पर पहुंच गयी है, जो बचा कुचा हो भी रहा है उसे हाथी खा जा रहे हैं, ऐसे में किसान जाएँ तो कहाँ जायें। किसानों का कहना है कि एक तरफ सरकार पलायन रोकने की बात कह
रही है और दूसरी तरफ विभाग द्वारा गाँव के निकट के जंगलों बांस का प्लांटेशन लगा देते हैं, जिस कारण 1 हाथी के साथ कई और हाथी आ जाते हैं, जिससे जान माल दोनों का खतरा बना रहता है