पौड़ी: कांग्रेस ने की अंकिता हत्याकांड से संबंधित वीआईपी की जांच की मांग
पौड़ी।
अंकिता भंडारी के पिता द्वारा वीआईपी के नाम उजागर करने व वनंतरा रिजॉर्ट में तोड़फोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला कांग्रेस ने डीएम कार्यालय के बाहर सांकेतिक रूप से धरना दिया। साथ ही डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।
मंगलवार को सांकेतिक धरने के बाद कांग्रेस जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनोद ने पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंनें अंकिता के पिता द्वारा वीआईपी व वनंतरा रिसोर्ट को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। उन्होंने कहा सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी से पार्टी अध्यक्ष राहुल की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर उत्तराखंड में अंकिता के परिजनों को न्याय दिलानें के लिए यात्रा निकाली जाएगी। इसके तहत 14 से 16 जनवरी तक जिला व ब्लॉक स्तर पर यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंनें प्रदेश में हुए विभिन्न घोटालों पर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, नगर अध्यक्ष भरत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।