पौड़ी: पत्रकार पर पोक्सो नियमों के उल्लंघन का आरोप
पौड़ी।।
जिला मुख्यालय पौड़ी के एक पत्रकार पर पोक्सो नियमो के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि पत्रकार ने साप्ताहिक अखबार के सोशल मीडिया पेज पर दिसंबर 2023 में एक वीडियो प्रसारित किया था। जिसमें नाबालिग बच्चों विद्यालय के प्रधानाचार्य पर शारीरिक शोषण व अनैतिक हरकत करने का आरोप लगा रहे हैं। कहा वीडियो को एक लाख 80 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जो पोक्सो नियमो व न्यायालय के आदेश का खुला उल्लंघन है। उन्होंने उक्त पत्रकार के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग की है।
शनिवार को विकास खंड कल्जीखाल के पयासू गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह राजा कोली ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पत्रकार आशुतोष नेगी ने साप्ताहिक अखबार के सोशल मीडिया पेज पर बीते 13 दिसंबर 2023 को 6.52 मिनट का एक वीडियो अपलोड किया गया था। जिसमें कुछ नाबालिग बच्चें एक विद्यालय के प्रधानाचार्य पर उनके शारीरिक शोषण व अनैतिक हरकतें किए जाने का आरोप लगाते हुई सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 1 लाख 87 हजार लोग देख चुके हैं। कहा मामला जनपद चमोली के कर्णप्रयाग क्षेत्र का है। न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि नाबालिग से जुड़ी आपराधिक घटनाओं में उनकी पहचान गुप्त रखी जाय। लेकिन वीडियो वायरल कर पत्रकार ने नाबालिग बच्चों की पहचान को उजागर करने का काम किया है, जिससे बच्चों व उनके परिजनों को किसी भी तरह का खतरा हो सकता है। कहा यह अदालत के आदेश व पोक्सो नियमो का खुला उल्लंघन किया है। कोली ने कहा कि मामले में पत्रकार के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाय।
–