#पौड़ी

पौड़ी: आयकर रिटर्न सम्वन्धी वर्कशॉप अयोजित

Share Now

पौड़ी। HTV ब्यूरो

प्रेक्षागृह में आयकर-विभाग के अधिकारियों द्वारा कोषागार के समन्वय से जनपद के समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों की आयकर रिटर्न संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी।
कार्यशाला में आयकर विभाग के अधिकारियों ने आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं तथा सी0बी0डी0टी0 (केन्द्रिय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) द्वारा समय-समय जारी गाइडलाइन के बारे में अवगत कराया। उन्होंने अवगत कराया कि आहरण-वितरण अधिकारियों को कार्मिकों का टी0डी0एस0 भरते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा आयकर की विभिन्न धाराओं के अनुसार किस तरह से आयकर की गणना तथा टेक्स डिडक्शन करना है।
उन्होंने अवगत कराया कि आहरण-वितरण अधिकारियों को आयकर की गणना के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वित्तीय अनुशासन और आयकर आगणन के संबंध में अधिक-से-अधिक प्रचार-प्रसार करना है।
इस दौरान अपर आयुक्त आयकर पूनम शर्मा, आयकर अधिकारी टी0डी0एस0 हरिद्वार प्रकाश उपाध्याय, आयकर अधिकारी टी0डी0एस0 देहरादून प्रेम चंद जदली, सीनियर चार्टर अधिकारी वेद प्रकाश शर्मा, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

देश की सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक पत्रिका में स्थान पाएं
देश की सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक व सामाजिक पत्रिका

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *