दिल्ली में गैर बीएस-6 बसों की एंट्री पर रोक
■लेकिन यूटीसी ने कहा, हम नहीं होंगे प्रभावित
देहरादून। दिल्ली में अब बीएस-6 श्रेणी के अलावा सभी तरह की बसों के संचालन पर जल्द ही रोक लग जायेगी। यह रोक सभी राज्यों से आने वाली बसों पर लागू होगी, उत्तराखंड परिवहन निगम का दावा है कि ये रोक उन पर लागू नहीं होगी।बताया गया है कि उत्तराखंड के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कोई आदेश जारी नहीं किए हैं। अगर ये आदेश होते हैं तो अब उत्तराखण्ड से दिल्ली बस से जाने वालों को भारी परेशान उठानी पड़ सकती है। यहां से दिल्ली को जाने वाली 350 बसों में से केवल 175 बसे दिल्ली का रुख कर सकेंगी। 175 बसें ही ऐसी बच जायेंगी जो बीएस-6 हैं,और दिल्ली जा सकेंगी। दिल्ली में वायु प्रदूषण के लगातार बढ़ने से दिल्ली सरकार को ऐसे निर्णय लेने पड़ रहे है। एनसीआर क्षेत्र में केवल बीएस-6, सीएनजी या इलेक्ट्रिक बसें ही चल सकेंगी।अन्य सभी डीजल बसों का संचालन रोक दिया जाएगा। बीएस-3 या बीएस-4 श्रेणी की बसों को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की कुल 350 बसें दिल्ली जाती हैं, रोक के बाद मात्र 175 बीएस-6 बसें ही दिल्ली जा सकेंगी। दून रीजन की 200 बसें दिल्ली के लिए जाती हैं, इसमें मात्र 100 बसें बीएस-6 हैं। दिल्ली में रोक का बड़ा असर उत्तराखंड खासकर दून रीजन पर पड़ेगा। इससे यात्री सेवाएं प्रभावित होंगी।यह मान भी लिया जाए कि जून से ही उत्तराखंड की बसों पर पाबंदी लगेगी तो भी परिवहन निगम के लिए 175 बीएस-6 बसों का इंतजाम करना आसान नहीं है। ऐसे में जल्द 175 बसों का इंतजाम रोडवेज को करना होगा।