#पौड़ी

पौड़ी: कुंड गांव गुलदार के हमले में महिला घायल

Share Now

पौड़ी।
जनपद की सदर तहसील की मनियारसयूँ पट्टी के कुंड गांव में आज गुलदार के हमले में एक महिला घायल हो गयी। घायल महिला को हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल चमोली सैण सतपुली में भर्ती किया गया है। ग्रामीण भुवनेश्वर प्रसाद व नेत्र सिंह ने बताया कि शांति देवी पत्नी राजपाल गांव के निकट ही घास काट रही थी, इस बीच वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। गुलदार ने महिला के हाथ, पेट आदि पर जख्म कर दिए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *